Indore: निगम ने किया यूज्ड कुकिंग ऑयल एकत्रित करने के कार्य का श्री गणेश

Akanksha
Published on:

Indore दिनांक 13 नवम्बर 2021। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर नगर निगम देश में स्वच्छता के साथ ही शहर के नागरिको के स्वास्थ्य को सुरक्षित करने के लिये भी कार्य कर रहा है, इसी क्रम में नगर निगम इंदौर और एमजी रेनिवेबल एनर्जी एलएलपी के मध्य एमओयु किया गया, जिसके तहत एमजी रेनिवेबल एनर्जी एलएलपी द्वारा शहर में डोर टू डोर युस्ड कुकिंग ऑयल एकत्रित करने का कार्य किया जा रहा है।

आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि शहर के नागरिको के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए, देश में पहली बार नगर निगम इंदौर द्वारा एमजी रेनिवेबल एनर्जी एलएलपी के माध्यम से शहर में युस्ड कुकिंग ऑयल को डोर टू डोर एकत्रित करने का कार्य किया जाकर वजन, मात्रा व किमत अनुसार राशि का भुगतान करेगे, साथ नागरिको को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के साथ ही युस्ड कुकिंग ऑयल से नागरिको को होने वाले नुकसान के संबंध में जानकारी दी जाकर उसे बचाव के लिये भी जागरूक किया जावेगा।

ALSO READ: केन्द्रीय मंत्री खटीक ने किया बाल गृह एवं भिक्षुक पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण

नगर निगम इंदौर द्वारा, जोन 15 के वार्ड 73 में एक नयी पहल प्रारम्भ जा रही है, जिसके लिए नगर निगम के सदस्यों , बेसिक्स टीम व एमजी रेनिवेबल एनर्जी एलएल पी संस्था के सदस्यों द्वारा मिलकर जमात खाना क्षेत्र में एक गतिविधि आयोजित की गई, जिसमें युस्ड कुकिंगऑयल से होने वाले हानिकारक प्रभावों के विषय में जनता को पेम्फ्लेट के माध्यम से डोर टू डोर एवं सामूहिक गतिविधियों के द्वारा जागरूक किया गया और साथ ही साथ युस्ड खाद्य तेल को एमजी रेनिवेबल एनर्जी एलएलपी संस्था द्वारा 15 रूपए लीटर के भाव से ख़रीदा भी गया। जनता को सम्पूर्ण जानकारी के साथ यह अवगत करवाया कि युस्ड कुकिंगऑयल को स्टोर करने के लिए एमजी रेनिवेबल एनर्जी एलएलपी संस्था द्वारा केन (डब्बे ) भी उपलब्ध करवाए जायेंगे।

कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन विभाग से श्रद्धा जी, बेसिक्स संस्था से श्रीगोपाल जगताप जी साथ ही जमात खाना क्षेत्र के रहवासी और FMB के सदस्य मुनीरा जी, समिदा जी, हमीना जी, सकीना जी, युसूफजी व ताहिर जी भी सम्मिलित रहे। यह पहल भविष्य में इंदौर शहर के प्रत्येक जोन और वार्ड में क्रियान्वित की जाएगी।