शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ विश्वविद्यालय में गोमती पुस्तक मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने वहां उपस्थित बच्चों से बातचीत की और उन्हें पुस्तकें भेंट कीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में बताया कि यह पुस्तक मेला नौ दिनों तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय में लगभग 20 हजार छात्र हैं और मेरी कामना है कि प्रत्येक छात्र कम से कम एक पुस्तक अवश्य पढ़े। उनके अनुसार, पुस्तकें मनुष्य की सबसे सच्ची मित्र होती हैं।
उन्होंने कहा कि मैं युवाओं से यही कहना चाहूंगा कि अगर वे स्मार्टफोन पर पांच-छह घंटे बिताने की बजाय एक घंटा रचनात्मक पुस्तकों को दें, तो यह उनके विकास और कल्याण के लिए लाभकारी होगा।