Indore News: खोफ और दहशत के बीच मिली राहत, कम हो गए पॉजिटिव केस

Ayushi
Updated on:

इंदौर: शहर में कोरोना का खोफ मैच हुआ है। दहशत के बीच लंबे समय के बाद एक अच्छी मेडिकल रिपोर्ट आई है। जिस तरह से प्रतिदिन पॉजिटिव केस की खंख्या बढ़ती जा रही थी आज उस पर ब्रेक लग गया है। इंदौर में मंगलवार 27 अप्रैल को 1811 पॉजिटिव मिले जबकि कल 1837 कोरोना पाजिटिव थे। इस तरह 26 केस कम हो गए। कुछ भी हो  केस तो कम होने का सिलसिला तो शुरू हुआ। केस कम होने के पीछे सख्ती से लागू किया लॉक डाउन ओर पुलिस की सतर्कता है। इसी के साथ अब ऐसा लग रहा है कि ख़ौफ़नाक कोरोना का खेल अब समाप्ति को ओर जा रहा है। इन दिनों आईपीएल चरम पर पहुंच गया है। मैच के कारण लोग बाहर नही घूम रहे है , जो घूम रहा है उसे पुलिस सबक सिखा रही है।

इंदौर – भोपाल में आज का कोरोना
27 अप्रैल मंगलवार

इंदौर –

◆ 1984 लोग ठीक हुए

◆ 1811 लोग  पॉजिटिव

◆10 लोगो की गई जान

भोपाल –

● 2408 लोग ठीक हुए

●1853  लोग पॉजिटिव

● 5 व्यक्तियों की गई जान