Indore News: 14 मार्च को आयोजित होगा एक दिवसीय लघु रोजगार मेला

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: March 10, 2022

इंदौर 10 मार्च, 2022
उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय पी.एस. मण्डलोई द्वारा बताया गया है कि जिला प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार इन्दौर जिले में एक दिवसीय लघु रोजगार मेले का आयोजन 14 मार्च को किया जायेगा। मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय इंदौर एवं यशस्वी अकादमी फॉर टेलेन्ट मैनेजमेंट (पीपीपी पार्टनर) के संयुक्त तत्वावधान में प्रातः 10:00 बजे से 03 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय 10 पोलोग्राउन्ड इंदौर में किया जायेगा।

ALSO READ: Good News: 2 साल बाद अब फिर सभी AC coach में म‍िलेगा कंबल और चादर

बताया गया है कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कंपनियां जैसे-एचडीएफसी बैंक, गुडवील प्रायवेट लिमिटेड, धनदीप इण्डिया लिमिटेड, एचसीएल, एजीश सिक्योरिटी एवं यशस्वी ग्रुप आदि लगभग 250 विभिन्न पदों जैसे-सेल्स एक्जिकिटीव एवं टेक्नीशियन, शाखा प्रबन्धक टेलीकॉलर, टीम लीडर, सुरक्षा गार्ड एवं सेल्स आदि के पदों हेतु आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान करेंगी। कम्पनियों के प्रतिनिधि आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयनित करेंगे।

ALSO READ: जीत के बाद BJP में उत्साह की लहर, PM बोले- ये नतीजे 2024 के चुनाव की दिशा तय करेंगे

उक्त मेले में 18 से 40 वर्ष के आवेदक जो की 10वीं से लेकर स्नातकोत्तर किसी भी विषय में पास आवेदक तथा एम.बी.ए., आई.टी.आई., डिप्लोमा आदि योग्यता के आवेदक भी रोजगार मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदकों का अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडाटा की प्रतियों एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियों भी आवश्यक रूप से साथ लाना साथ ही कोविड नियमों का पालन करते हुये मास्क लगाना अनिवार्य है।