मध्यप्रदेश में निवेश आकर्षित करने के प्रयास लगातार जारी हैं। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को असम पहुंचे, जहां वे पूर्वोत्तर के प्रमुख निवेशकों से मुलाकात और चर्चा करेंगे। गुवाहाटी में वे रविवार को रोड शो भी करेंगे और भूटान के निवेशकों से संवाद स्थापित करेंगे।
गुवाहाटी पहुंचने पर सीएम यादव ने कहा कि असम और मध्यप्रदेश के बीच व्यापार और सहयोग की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। दौरे के दौरान उन्होंने कामाख्या मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया और आगे काजीरंगा नेशनल पार्क का भी भ्रमण करेंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव अपनी पत्नी के साथ मंदिर पहुंचे और मां कामाख्या देवी के दर्शन किए। वहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न की। इस अवसर पर सीएम यादव ने सोशल मीडिया पर भी अपनी भावनाएं साझा कीं और एक्स हैंडल पर लिखा–
आज गुवाहाटी में स्थित माँ कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करने का पावन अवसर मिला।