इंदौर मेट्रो के टाइम टेबल में हुआ बदलाव, अब हर दो घंटे में चलेगी ट्रेन, जानें कब से लागू होगा नया शेड्यूल

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: October 5, 2025

मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) ने इंदौर मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर पर मेट्रो ट्रेन के संचालन समय में बदलाव किया है। यह परिवर्तन मेट्रो के ट्रायल और तकनीकी परीक्षण कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के उद्देश्य से किया गया है। निगम का कहना है कि यह संशोधन संचालन को और अधिक प्रभावी बनाने तथा यात्रियों के लिए सुरक्षित और विश्वसनीय सेवा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

हीरानगर से मालवीय नगर चौराहा तक बढ़ेगा ट्रायल रन


बीते 26 सितंबर 2025 को मेट्रो ने SC-03 स्टेशन से हीरानगर स्टेशन तक सफल परीक्षण (ट्रायल रन) पूरा किया था। अब कार्य को मालवीय नगर चौराहा मेट्रो स्टेशन (Radisson Square) तक विस्तारित करने की दिशा में तेजी से काम जारी है। परियोजना से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, आने वाले दिनों में पूरे 16 स्टेशनों पर ट्रायल रन शुरू किए जाने की योजना है। इस विस्तार के साथ ही इंदौर मेट्रो का संचालन नेटवर्क और बड़ा होगा, जिससे शहर के अधिक क्षेत्रों को मेट्रो कनेक्टिविटी मिलने लगेगी।

तय समय सीमा में पूरे होंगे सभी स्टेशन

मेट्रो कॉर्पोरेशन ने बताया कि पूरे कॉरिडोर के परीक्षण और कमीशनिंग का काम दिन-रात युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इंजीनियरिंग टीमों को स्टेशन तैयार करने, ट्रैक फिटिंग, सिग्नलिंग और सुरक्षा जांच जैसे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि इस बदलाव का मकसद सभी तकनीकी प्रक्रियाओं को समय पर पूरा कर यात्रियों के लिए एक सुरक्षित, आधुनिक और विश्वस्तर की मेट्रो सेवा उपलब्ध कराना है।

मेट्रो का नया टाइम टेबल जारी

मेट्रो प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और ट्रायल कार्यों के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए नया टाइम टेबल जारी किया है —

सोमवार से शनिवार तक:
समय – दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक
सेवा अंतराल – हर 2 घंटे में एक ट्रेन संचालित होगी

रविवार को:
समय – दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक
सेवा अंतराल – हर 1 घंटे में एक ट्रेन चलेगी

यह नया संचालन शेड्यूल फिलहाल परीक्षण अवधि के दौरान लागू रहेगा। जैसे-जैसे ट्रायल रन पूरे होंगे और सभी स्टेशन तैयार हो जाएंगे, उसके बाद नियमित वाणिज्यिक सेवाओं (Public Operations) का शेड्यूल जारी किया जाएगा।

यात्रियों के लिए जल्द खुलेगा मेट्रो सफर

इंदौरवासियों के लिए यह खबर किसी तोहफे से कम नहीं है। शहर के मुख्य इलाकों में तेजी से निर्माण कार्य चलते देख लोग मेट्रो के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, अगर सब कुछ तय योजना के अनुसार चलता है, तो आने वाले महीनों में इंदौर मेट्रो के पूरे कॉरिडोर पर ट्रायल रन पूरा कर दिया जाएगा, जिससे जनता को जल्द ही इसका लाभ मिल सकेगा।