Indore News : पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कॉलोनाइजर्स को नोटिस जारी

Share on:

Indore News : संतोषी माता गृह निर्माण सहकारी संस्था द्वारा निर्मित कॉलोनी के भूखण्डधारियो सर्व नीलेश जैन, मांगीलाल जैन, अजिता कल्याणी व अन्य द्वारा अपर कलेक्टर डॉ अभय बेडेकर के समक्ष शिकायत प्रस्तुत की गई थी कि संस्था के कर्ताधर्ता अश्विन मेहता द्वारा कॉलोनी की 3.50 एकड़ भूमि अरूण डागरिया और चिराग शाह को बेची थी। इस बेची गई भूमि पर पूर्व से ही लगभग 50 सदस्यों को भूखण्ड आवंटित किए जा चुके थे तथा कुछ भूखण्डों की रजिस्ट्री भी की जा चुकी थी।

अरूण डागरिया व चिराग शाह द्वारा इस भूमि पर पुनः प्लॉट बेच दिए गए, जिससे पूर्व के भूखण्डधारी (जिन्हें संतोषी माता संस्था द्वारा प्लॉट दिए गए) एवं वर्तमान भूखण्डधारको (जिन्हें अरूण डागरिया व चिरागशाह द्वारा प्लॉट बेचे गए) के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उक्त शिकायत पर त्वरित करवाई करते हुए अपर कलेक्टर डॉ. बेडेकर द्वारा अश्विन मेहता,अरुण डागरिया और चिराग शाह को नोटिस जारी कर तथ्यपरक उत्तर सहित 9 दिसंबर को दोपहर 2 बजे कलेक्टर कार्यालय कक्ष क्रमांक 103 में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के आदेश दिए गए हैं।