Indore News : इन वीडियो से परेशान नगर निगम

Share on:

Indore News : जब से अंडे का ठेला पलटाने की घटना को राष्ट्रीय न्यूज़ चैनलों में जगह मिली और नगर निगम की प्रतिष्ठा धूमिल हुई तब से अतिक्रमणकारियों ने इसे ही हथियार बना लिया है। अब नगर निगम का रिमूवल विभाग जहां भी ठेले गुमटी या अतिक्रमण हटाने जाता है अतिक्रमणकारियों द्वारा कार्यवाही के बाद अपना सामान फैला कर वीडियो बना लिया जाता है और यह प्रचारित किया जाता है कि निगम कर्मियों ने उनके साथ अत्याचार करते हुए सामान सड़क पर बिखेर दिया ।

इसे स्थानीय मीडिया चैनलों में प्रचारित कर दिया जाता है। नगर निगम के रिमूवल विभाग ने भी अब अपने बचाव में तैयारी कर ली है। नगर निगम के रिमूव्हल विभाग के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह ने बताया कि अब किसी भी छोटी मोटी रिमूवल कार्यवाही की भी पूरी वीडियो ग्राफी करवाई जा रही है। जिससे कि नगर निगम पर इस तरह के आरोप नहीं लगें। कल भी एक स्थान पर अतिक्रमण कर ठेला लगाकर सिंघाड़े बेचने वाले को हटाने की नगर निगम द्वारा कार्यवाही की गई थी।

नगर निगम कर्मियों द्वारा सिंघाड़े वाले का सामान व्यवस्थित ढंग से हटाकर नीचे रखा गया और ठेले को जब्त कर निगम के वाहन में ले जाया गया। इसकी पूरी वीडियोग्राफी भी की गई। निगम कर्मियों के जाने के बाद ठेले वाले ने अपने सिंघाड़े सड़क पर बिखेर कर वीडियो बनवा लिया कि निगम कर्मियों ने गरीबों पर अत्याचार किया। निगम कर्मियों की मुसीबत यह है कि करें तो क्या करें। क्योंकि जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं छोटे कर्मचारियों पर ही गाज गिरती है।