Indore News : व्यापम घोटाले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, एयरपोर्ट से बरामद किए जिंदा कारतूस

Ayushi
Updated on:

Indore News : इंदौर से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि लगातार इंदौर में क्राइम बढ़ता जा रहा है ऐसे में आरोपियों को भी लगातार दबोचा जा रहा है। उन सभी अपरदियों को पुलिस जेल भी भेज रही है। उसके बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी हाल ही में इंदौर एयरपोर्ट से व्यापम घोटाले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके साथ ही एक यात्री के पास से जिंदा कारतूस बरामद किए गए है।

जानकारी के मुताबिक, इंदौर एयरपोर्ट पर व्यापम घोटाले का मुख्य आरोपी डॉ. जगदीश सिंह सागर आज पुलिस की गिरफ्त में है। ये आरोपी फ्लाइट से इंदौर से ग्वालियर जा रहा था इस दौरान उसके बेग की चेकिंग की गई तो उसके बाद से जिंदा कारतूस मिले। जिसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने एरोड्रम थाना पुलिस को सूचना दी जिसके बाद एरोड्रम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में ले लिया।