Indore News : चिड़ियाघर से लापता तेंदुए का सफलतापूर्वक रेस्क्यू

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय से लापता हुए तेन्दुएं का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है तथा तेन्दुए को स्वास्थ्य परीक्षण एवं आगामी उपचार हेतु कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को सौंपा गया है। वनमण्डलाअधिकारी वनमंडल इंदौर द्वारा बताया गया कि वनमण्डल बुरहानपुर से रेस्क्यू कर लाया गया तेन्दुआ एक दिसम्बर से कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय से लापता हो गया था।

वन विभाग के रेस्क्यू दल, क्षेत्रीय अमले तथा चिडियाघर के स्टाफ, एनजीओ स्कोल द्वारा लगातार तेन्दुए की चिडियाघर एवं आसपास के क्षेत्र में खोज की जा रही थी। 6 दिसम्बर को सुबह सूचना प्राप्त होने पर स्निफर डॉग द्वारा रेसीडेंसी एरिया, संवाद नगर क्षेत्र में रेस्क्यू दल द्वारा सर्च किया गया।

पुनः रात्रि 9.30 बजे रेडियो कॉलानी इन्दौर निवासी श्री आशीष गुप्ता द्वारा तेन्दुए के देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई। रात्रि में रेस्क्यू दल रालामण्डल एवं वन कर्मचारियों द्वारा दोबारा एरिया सर्च किया गया। 7 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे तेन्दुए को नवरतन बाग क्षेत्र में स्थानीय रहवासियों द्वारा देखा गया। सूचना प्राप्त होने पर रालामण्डल रेस्क्यू दल, क्षेत्रीय अमले, वेटनरी डॉक्टर श्री उत्तम यादव, एनजीओ स्कोल से श्री ब्रजेश विक्रम को मौके पर पहुंचने हेतु सूचित किया गया।

वन विभाग की रेस्क्यू टीम, चिडियाघर एवं अन्य क्षेत्रीय अमले तथा एनजीओ स्कोल द्वारा मुख्य वनसंक्षक इन्दौर वृत्त श्री एच.एस. मोहन्ता के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन तथा वनमण्डलाधिकारी बुरहानपुर श्री प्रदीप मिश्रा एवं वनमण्डलाधिकारी इन्दौर श्री नरेन्द्र पण्डवा की उपस्थिति में तेन्दुएं का सफलतापूर्वक फिजीकल रेस्क्यू किया गया तथा तेन्दुए को स्वास्थ्य परीक्षण एवं आगामी उपचार हेतु कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को सौंपा गया।