Indore News : ऑयल मिल में लगी भीषण आग, गीले कंबल लपेटकर लोगों को बाहर निकाला

Shivani Rathore
Published on:

Indore Fire News : इंदौर शहर में देर रात करीब 3बजे के आसपास आयल मिल में भयानक आग लग गई है, आग लगातार अपना रूप परिवर्तन कर रहीं है। वही शहर में गर्मी ने अपना कहर बरसा रखा है। इस दोरान आग लगने के कई कारण बताये जा रहे है। आग लगने से पास रह रहे आम नागरिकों में भय पेदा हो गया है। जहां के नागरीको में हलचल काफी तेज हो गई है। भीषण गर्मी में लगी आग से इलाके के लोग काफी घबराये हुए दिखाई दे रहे है। आग लगे स्थान पर दो परिवारो को सुरक्षित बहार निकाल लिया गया है। प्रशासन को मिली सुचना के दोरान आग पर काबु पाया गया है।

पुलिय प्रशासन के द्वारा बताया गया कि आग रात 3 बजे के आसपास चितावद रोड़ पर स्थित पेट्रोल पंप के पास सिद्धि विनायक ऑयल कंपनी मे अचानक आग लग गई थी उन्होंने कहा जैसे हि हमें पता चला तो हमारे द्वारा अग्निशामक यंत्र और 6 वाहन आग कि मिली सुचाना पर पहुचाया गया था। आग की लपटे काफी दुर से दिखाई दे रही थीं। वहां के आम नागरिको ने फायर ब्रिगेड को सुचित किया था । आग काफी भीषण हो गयी थी। इस ऑयल कंपनी के उपर दो फ्लैट भी थे, जो आग की चपेट में आ गये । फ्लैट में रह रहे लोगों को सुरक्षित गीले कंबलों में लपेटकर बहार निकाला गया है उन्होने कहा कि आग जब लगी थी तो आग के साथ काफी धमाको कि आवाज भी आयी थी। सुबह तक आग पर नियंत्रण पा लिया गया था।

आग काफी भीषण थी, आग लगने से फ्लैट में रह रहे परिवारों का काफी नुकसान हुआ है। बुधवार सुबह तक आग पर काबु पा लिया गया। आग इतनी भयावह थी कि आसपास के घरों के कांच फूट गये व चारों तरफ धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था। लोगो ने बताया की आईल मिल सचालकों को प्र्रशासन द्वारा कईबार सुचित भी किया गया है किन्तु कोई प्रतिक्रिया नजर नहीं आई। यहां पहले भी कई बार इस प्रकार कि घटना घटित हो गई है।