Indore News:आयुक्त प्रतिभा पाल ने बढ़ाया मदद का हाथ, रोड किनारे सोने वाले बेसहाराओं को भेजा रैन बसेरा

Share on:

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए रोड किनारे और फुटपाथ पर सोने वाले निराश्रित और बेसहारा व्यक्तियों को एनजीओ के माध्यम से रेन बसेरा में भेजने के निर्देश दिए गए थे!

उक्त निर्देश के क्रम में निगम द्वारा आज रात्रि 9 से 11:30 बजे बीच एनजीओ संस्था प्रवेश की अध्यक्ष रूपाली जैन व उनकी टीम के माध्यम से शास्त्री ब्रिज, एमजी रोड, नगर निगम रोड व चौराहा एम वाई हॉस्पिटल के बाहर आदि स्थान पर रोड किनारे सोने वाले 12 निराश्रित और बेसहारा व्यक्तियों को समझाइश देकर रेन बसेरा में भेजने की कार्रवाई की गई! 50 से अधिक व्यक्ति जोकि फुटपाथ पर सो रहे थे उनको जब रेन बसेरा चलने के लिए कहा गया तो वह अपना सामान लेकर स्थल से चले गए समझाइश देने के बाद भी रेन बसेरा जाने को तैयार नहीं हुए !उक्त कार्यवाही के दौरान संस्था प्रवेश की अध्यक्ष रूपाली जैन टीम मेंबर मंजू ,ज्योति, सुनील, रोहित, अनिल ,राजवीर , शिवा ,सुरेंद्र और अन्य उपस्थित थे जिनके द्वारा लोगों को समझाइश दी गई और रेन बसेरा भेजने का कार्य किया गया! जो व्यक्ति रेन बसेरा जाने को तैयार हुए उन्हें भोजन भी कराया गया तथा निगम के द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधन से रेन बसेरा पहुंचाया गया!