Indore News: खेल परिसर का आयुक्त ने किया निरीक्षण, व्यवस्था पर दिए निर्देश

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 18, 2021

इंदौर, दिनांक 18 नवम्बर 2021। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा झोन 04 के वार्ड 12 में महाराणा प्रताप खेल परिसर और क्षेत्र तथा झोनल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पूर्व एम.आय.सी. सदस्य श्री संतोषसिंह गौर, पूर्व पार्षद श्री राजेन्द्र रघुवंशी, पराग कौशल अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा जोनल अधिकारी श्री विवेश जैन एवं अन्य उपस्थित थें।

ALSO READ: प्राकृतिक चिकित्सा के निःषुल्क कैंप का आयोजन, नेपाल के मरीजों ने लिया स्टीम बाथ

आयुक्त पाल द्वारा प्रातः भ्रमण के दौरान डी.आर.पी. लाईन एवं मरीमाता चैराहा पर सफाई के निर्देश दिये गये इसके पश्चात झोन 04 का निरीक्षण किया गया तथा बाणगंगा स्थित खेल परिसर का निरीक्षण किया गया यहा पर शेष कार्य एवं लाईट व्यवस्था के निर्देश भी दिये गये इसके साथ ही पानी की टंकी के पास बने बगीचे का भी अवलोकन किया गया साथ ही दासबगीची में निर्माणाधीन नाले की रिटेनिंग वाल का निरीक्षण किया एवं वाल का कार्य शीघ्र सम्पन्न करने के निर्देश दिये गये।

Indore News: खेल परिसर का आयुक्त ने किया निरीक्षण, व्यवस्था पर दिए निर्देश