Indore News : इंदौर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि 13 जनवरी को कोरोना के 1100 पार मरीज पाए गए है। जिससे लोगों के मन में और ज्यादा डर बढ़ता जा रहा है। बता दे, 13 जनवरी 2022 को 1291नए संक्रमित पाए गए। इससे पहले16 मई 2021 को 1,307 और 17 मई 2021 को 1,262 पाज़ीटिव निकले थे। वहीं नए साल की शुरुआत लगते ही कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, इंदौर में 8,139 संक्रमित है जिनमें से 4 दिनों में ही 4,512 नए पॉजिटिव मिले है वहीं 285 स्वस्थ हो चुके है। अब तक इंदौर में 6,626 मौजूदा पॉजिटिव है। जानकारी के मुताबिक, 13 जनवरी को इंदौर में 10,469 टेस्ट, 9,104 नेगेटिव, 1,291 पॉजिटिव, 63 रिपीट पॉजिटिव पाए गए है।
Also Read – Indore News: बढ़ते कोरोना संक्रमण पर कलेक्टर का CM शिवराज को सुझाव, कहा- “हमें बढ़ाना चाहिए सख्ती”
गौरतलब है कि 13 जनवरी को 15 से 18 आयु वर्ग के 1,137 बच्चों को पहली खुराक लगी है। ऐसे में 13 जनवरी को 10,112 टीके लगे। कहा जा रहा है कि स्कूलों में बनाए गए 68 टीकाकरण केंद्रों पर इक्का-दुक्का बच्चे पहुंचे। बताया जा रहा है कि बुजुर्गों, फ्रंटलाइन वर्कर और स्वास्थ्यकर्मियों को 13 जनवरी को 1,624 बूस्टर डोज लगाए गए। जिसमें 60 साल से ज्यादा के लोगों को टीका लगाया गया।