Indore News: एंटी माफिया अभियान के अंतर्गत बड़ी कार्यवाही, तोड़ दिए 3 बार और रेस्टोरेंट

Share on:

Indore News: मुख्यमंत्री द्वारा माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के दिए गए निर्देश के क्रम में नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण करने एवं अवैध रूप से बार संचालन करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 3 बार एवं रेस्टोरेंट का रिमूवल किया जा रहा।

ये भी पढ़े: अगर आपके पास है PF अकाउंट तो जल्द करें ये काम, मिलेगा 7 लाख रुपए का फायदा

Indore News

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि जिला प्रशासन निगम प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा एंटी माफिया अंतर्गत कार्रवाई करते हुए देवेंद्र प्रताप सिंह हैप्पी सलूजा व अन्य का वीआईपी बार एंड रेस्टोरेंट, रीजनल पार्क के पास लगभग 3000 स्क्वायर फीट एवं रूबल भाटिया का पंजाबी बाय नेचर, बायपास सेज यूनिवर्सिटी के सामने लगभग 10000 स्क्वायर फीट तथा लकी पिता रोशन यादव का पैराडाइज बार, छोटा बांगड़दा रोड सांवरिया नगर के पास लगभग 2000 स्क्वायर फीट का रिमूवल कार्यवाही की जा रहीं हे!

Indore News

विदित हो कि उक्त बार व रेस्टोरेंट बिना अनुमति के अवैध रूप से निर्माण किए गए हैं तथा यहां पर अवैध रूप से शराब का विक्रय भी किया जाता है जिससे मुख्य रूप से युवाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ता है साथ ही समाज पर भी विपरीत असर होता है उपरोक्त स्थिति को ध्यान में रखते हुए एंटी माफिया के अंतर्गत उक्त तीन स्थानों पर आज रिमूवल की कार्रवाई की गई !

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews