Indore Dancing Cop: इंदौर ट्रैफिक विभाग में तैनात हवलदार रंजीत सिंह इन दिनों एक युवती द्वारा लगाए गए आरोपों के चलते सुर्खियों में हैं। विभाग ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है, वहीं तनाव के कारण सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पहली बार नहीं है जब रंजीत विवादों में घिरे हों। इससे पहले भी हाईकोर्ट तिराहे पर उन्होंने एक वाहन चालक से मारपीट की थी, जो उस समय काफी चर्चा का विषय बनी थी।
रंजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि युवती को उन्होंने महज़ प्रशंसक समझकर इंदौर आने का निमंत्रण दिया था, लेकिन उसकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। इसके बावजूद महिला ने एक और पोस्ट साझा कर उन पर पैसे मांगने का नया आरोप लगा दिया।
युवती पर भी हो सकती है कार्रवाई
रंजीत का अपनी पत्नी से भी विवाद चल रहा है, जिसका उल्लेख उन्होंने युवती से हुई फोन बातचीत में किया था। यदि युवती पुलिस में शिकायत दर्ज कराती है या इंदौर आकर बयान देती है, तो विभाग उनके खिलाफ और सख्त कार्रवाई कर सकता है।
एवं गलियां देने का भी लग चूका है आरोप
रंजीत जब चौराहे पर ड्यूटी निभाते हैं, तो उनका व्यवहार वाहन चालकों के प्रति हमेशा संतुलित नहीं रहता। कई बार नियम तोड़ने वाले चालकों को उन्होंने गालियाँ भी दी हैं। इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों तक पहुंची, लेकिन विभाग में उनकी अच्छी छवि के कारण अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह पहला अवसर है जब उन्हें लाइन हाजिर किया गया है।