Indore News: ऑटो वाले ने महिला द्वारा भूला गया पर्स वापस लौटाया, मिला नगद पुरुस्कार

Mohit
Published:
Indore News: ऑटो वाले ने महिला द्वारा भूला गया पर्स वापस लौटाया, मिला नगद पुरुस्कार

इंदौर: दिनांक 11.01.2022 को थाना चंदन नगर पर सूचना दी कि उसका पर्स एक ऑटो में रखा छूट गया है जिसमें उसकी सोने की अंगूठी, चांदी की पायल सहित करीब 60,000 रुपए का सामान था

उसके बाद आज दिनांक 12.01.2022 को एक ऑटो चालक समीर पिता शब्बीर हुसैन उम्र 27 साल निवासी 35/2 मोती तबेला इंदौर व महिला थाना चंदन नगर पर आये और ऑटो चालक ने उक्त पर्स थाने पर महिला को दिखाया जिसे महिला ने पहचाना व उसका ही होना बताया तत्पश्चात चंदन नगर पुलिस द्वारा उक्त पर्स व सामान महिला के सुपुर्द कराया गया। बाद में महिला द्वारा उक्त ऑटो चालक को 1000 रुपए नगद पुरुस्कार दिया गया।