Indore News: इंदौर के 298 केंद्रों पर 31 हजार 923 लोगों को लगा कोरोना टीका

Rishabh
Published on:
MP Vaccination Mahaabhiyan 2

इंदौर 01 अप्रैल, 2021: इंदौर में कोरोना की रोकथाम के लिये जारी टीकाकरण अभियान के तहत आज जिले में 298 टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण किया गया। आज 31 हजार 923 लोगों को कोविड के टीके लगाये गये।

सर्वाधिक टीकाकरण 45 से 60 आयु वर्ग के नागरिकों का हुआ। आज 45 से 60 आयु वर्ग के 21 हजार 384 नागरिकों को टीके का प्रथम डोज तथा 110 नागरिकों को द्वितीय डोज लगाया गया। इसी तरह 60 वर्ष से अधिक आयु के 7 हजार 137 वरिष्ठ नागरिकों को टीके का प्रथम डोज तथा 467 वरिष्ठ नागरिकों को द्वितीय डोज लगाया गया।

आज हेल्थ केयर वर्करों में 702 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम डोज तथा 115 हेल्थ केयर वर्करों को टीके के दूसरा डोज लगाया गया। फ्रंटलाइन वर्करों में 1 हजार 739 लोगों को प्रथम डोज तथा 269 फ्रंट लाइन वर्करों को द्वितीय डोज लगाया गया। इस तरह आज कुल 31 हजार 923 लोगों को टीके लगाये गये।