इंदौर : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था के तहत प्रतिदिन झोन/वार्ड क्षेत्रो में डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य में संलग्न वाहन चालक, सहायक वाहन चालक, सफाई मित्र, डेनेज कर्मचारी सहित कुल 85 कर्मचारियो को उत्कृष्ठ कार्य करने पर सीटी बस आफिस में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त संदीप सोनी व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
आयुक्त पाल ने इस अवसर पर कहा कि इंदौर स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार 4 बार देश में नंबर वन स्वच्छ शहर बना है तो अन्य शहरो व प्रदेशो के लोग पुछते है कि इंदौर ही क्यो नंबर वन शहर है, इसके लिये मैं कहना चाहुंगी कि हमारे इंदौर में आप जैसे सफाई मित्र, डोर टू डोर वाहन चालक, सहायक वाहन चालक, डेªनेज कर्मचारी व अन्य कर्मचारी है, जो कि अपने कार्य को पुरी लगनता व निष्ठा के साथ प्रतिदिन करते रहते है, बिना किसी रिवाॅर्ड के उम्मीद के साथ प्रतिदिन अपना कार्य करते रहते है। पाल ने कहा कि आप जैसे उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियो की मेहनत का परिणाम है जो कि इंदौर स्वच्छता में 4 बार नंबर वन शहर बना है।
आयुक्त पाल ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण में इंदौर लगातार 4 बार नंबर वन स्वच्छ शहर बना है, इंदौर की सफाई व्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कर्मचारियो का निगम द्वारा प्रति माह सम्मान किया जाता है, इसी के अंतर्गत माह जुलाई, अगस्त व सितम्बर 2020 में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले झोन/वार्ड के 20 डेनेज कर्मचारी, 19 सफाई मित्रो, 18 वाहन चालक, 18 सहायक वाहन चालक, 5 रेगपिकर्स, व 2 अन्य कर्मचारियो सहित कुल 85 कर्मचारियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शनिवार को निगम के समस्त अधिकारी/कर्मचारी सफाई में करेंगे श्रमदान-आयुक्त
आयुक्त पाल ने बताया कि, निगम द्वारा शहर सफाई अभियान में ‘‘सफाई पखवाडे‘‘ के तहत निगम के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी शनिवार को सुबह 7ः30 से 10 बजे तक उनके उनके झोन क्षेत्रान्तर्गत शहर की सफाई में अपना श्रमदान करेंगे, जिसमें क्षेत्र के रोड की सफाई, लीटर किपिंग, लीटर बिन की सफाई, घास सफाई इत्यादि की सफाई की जावेगी। उक्त कार्य में एनजीओ प्रतिनिधियें द्वारा भी शहर में विभिन्न स्थानों व उनके कार्य क्षेत्र में सफाई में श्रमदान किया जावेगा।
बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर 4 कर्मचारियो की सेवा समाप्त
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आदेश जारी कर झोन 03 वार्ड 50, 57 व 58 में कार्यरत 04 अस्थाई दैनिेक वेतन भोगी श्रमिको द्वारा बिना सूचना/सक्षम स्वीकृति के अनुपस्थित रहने व आवंटित दायित्वो का पालन नही करने पर सेवा समाप्त की गई। झोन 01 में अस्थाई वाहन प्रभारी चेतन लोट व वाहन चालक अनिल राठौर द्वारा आवंटित दायित्वो का निवर्हन नही करने व कार्य में लापरवाही करने पर सेवा समाप्त की गई।
विदित हो कि झोन 03 वार्ड 50, 57 व 58 में कार्यरत 04 अस्थाई दैनिेक वेतन भोगी श्रमिको संतोष प्रेमचंद, सोनू मनोज, भारती कैलाश, पीयूष पुष्पराज लोट द्वारा बिना सूचना/सक्षम स्वीकृति के लगातार अनुपस्थित रहने, आवंटित दायित्वो का समुचित तरीके से निवर्हन नही करने पर आयुक्त सुश्री पाल द्वारा उपरोक्त 04 अस्थाई दैनिक वेतन भोगी श्रमिको को कार्य/हाजिरी से मुक्त करते हुए, पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाई गई।
इसके साथ ही झोन 1 के अतर्गत स्थित वाहन पार्किंग क्षेत्र का झोन स्तर से किये गये अकास्मिक निरीक्षण के दौरान उक्त झोन क्षेत्रांतर्गत कार्यरत वाहन चालक अनिल राठौर वाहन क्रमांक एमपी 09 जीजी 5718 से केन में डीजल निकालते हुए पाये गये, इनका उक्त कृत्य अनुशासनहीता का होकर निगम को वित्तीय क्षति पहुंचाने का कृत्य है, साथ ही उक्त स्थल पर गंदगी पाये जाने के अतिरिक्त डम्पर मिक्स कचरा भी पाया गया, उक्त झोन पर कार्यरत वाहन प्रभारी चेतन लोट द्वारा कोई नियत्रंण नही रखने व कार्य में लापरवाही करने पर आयुक्त द्वारा झोन 01 में अस्थाई वाहन प्रभारी चेतन लोट व वाहन चालक अनिल राठौर को कार्य/हाजिरी से मुक्त करते हुए, पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाई गई।
कार्य में लापरवाही करने पर बिल कलेक्टर निलंबित , सहायक दरोगा का वेतन राजसात
प्रतिभा पाल द्वारा आदेश जारी कर झोन 15 वार्ड 02 प्रभारी बिल कलेक्टर खालिद लतीफ द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही करने पर निलंबित किया गया। झोन 12 वार्ड 59 सहायक दरोगा विक्की मनोज खोडे द्वारा सफाई व्यवस्था में लापरवाही करने पर 07 दिवस का वेतन राजसात करने के आदेश दिये गये।
विदित हो कि राजस्व विभाग झोन 15 वार्ड 02 प्रभारी बिल कलैक्टर खालिद लतीफ के संबंध में झोन/विभाग स्तर से रिपोर्ट प्रेषित करते हुए अवगत कराया गया कि उक्त कर्मचारी द्वारा वार्ड स्थित संपतियो की जांच करने व अंतर पाये जाने पर संशोधन की कार्यवाही हेतु नोटिस जारी करने एवं नवीन खाते खोले जाने हेतु समय-समय पर निर्देशित किये जाने के पश्चात भी इनके द्वारा आवंटित कार्य में कोई रूचि नही होने व टेक्स की गणना एवं राजस्व संबंधी कार्य करने में असमर्थता व्यक्त करने व कार्य में लापरवाही करने पर आयुक्त सुश्री पाल द्वारा आदेश जारी कर प्रभारी बिल कलैक्टर खालिद लतीफ को निंलबित कर विभागीय जांच संस्थित की गई।
इसके साथ ही आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा विगत दिवस संजय सेतु के निरीक्षण के दौरान संजय सेतु के आस-पास जगह-जगह पर कचरा व गंदगी पाये जाने के साथ ही अव्यवस्थायें पाई जाने व र्का के प्रति लापरवाही करने पर आयुक्त सुश्री पाल द्वारा कार्य नही तो वेतन नही के सिद्धांत पर झोन 12 वार्ड 59 सहायक दरोगा विक्की मनोज खोड का माह अक्टुबर 2020 के वेतन/पारिश्रमिक में से 07 दिवस का वेतन राजसात करने के आदेश दिये गये।