इंदौर के प्रथम नागरिक के तौर पर अधिकृत रूप से पुष्यमित्र भार्गव ने शपथ ले ली है। लहराते हुए राष्ट्रीय ध्वज के बीच भार्गव ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ लेकर शहर के नागरिकों को विश्वास दिलाया है कि उनके आशीर्वाद ओर सहयोग से शहर का चहुमुखी विकास करेंगे। भार्गव ने यह भी कहा कि जो संकल्प हमने लिए है उसे कार्यकर्ता के भाव से पूर्ण करेंगे, भार्गव का भाषण राष्ट्रवाद और विकास वाद पर केंद्रित रहा उन्होंने भाषण के दौरान अपने गुरुओं को याद कर प्रणाम किया, उन्होंने यह भी कहा कि घर और परिवार पहली पाठशाला है यह कह कर परिवार को माता पिता को प्रणाम किया।
Read More : इंदौर : रात को आधे घंटे में 3 इंच से ज्यादा बारिश हुई तो मेयर ने अफसरों से की बात
भार्गव ने शहर के नागरिकों से पांच संकल्प भी दिलाए , पूरे समारोह हॉल तिरँगयमान हो रहा था हॉल मे देश के महापुरुषों के चित्रों से सजा हुआ था वहीं बीजेपी के पुरोधाओं का भी चित्रण शपथ समारोह को शोभा मान कर रहा था
तिरंगा मय हुआ कार्यक्रम, जब एलईडी स्क्रीन पर हर घर तिरंगा अभियान का थीम सांग चल रहा था, तब सभागृह में उपस्थित एक एक कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लेकर खड़ा हो गया और तिरंगा ध्वज को लहराने लगा, पूरा माहौल तिरंगामय हो गया।
उसके बाद भारत माता की जय ओर वंदे मातरम के नारों से परिसर गूंज उठा, वहीं ब्राह्मणों ने स्वस्तिवाचन और वैदिक श्लोक के उच्चारण और इंदौर के विकास के शंखनाद के साथ शपथ विधि प्रारंभ हुई, इंदौर के इतिहास में इस पहली बार हुआ जब किसी महापौर ने श्रीमद भागवत गीता,भारत के संविधान ,और नगर निगम अधिनियम पर हाथ रख कर पद व गोपनीयता की शपथ ली। भार्गव ने आयोजन में शपथ लेने के बाद संतो का आशीर्वाद लिया शहर को स्वच्छ रखने वाले सफाई कर्मियों का सम्मान किया और प्रणाम किया।
Read More : LIVE : उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग शुरू, टीएमसी के ये नेता नहीं करेंगे वोट
वहीं मंच की शोभा बड़ा रहे शहर के जनप्रतिनिधि और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का विनम्रता पूर्वक सम्मान किया
शहर के प्रथम नागरिक की विनम्रता ने लोगों के दिलो को जीत लिया, भार्गव ने आयोजन के बाद कार्यक्रम के बाद उपस्तिथ गणमान्य नागरिकों कार्यकर्ताओं के बीच मिलने भी पहुँचे जहाँ उनसे मिलने के लिए हुजुम लग गया। महापौर भार्गव शनिवार सुबह ट्रैफिक के लिए जनजागरण करेंगे, दोप. 12.15 बजे पदभार संभालेंगे। साथ ही पत्रकार बंधुओ से चर्चा कर अपना आगामी तीन महीने का रोड मेप बताएँगे।