देवेंद्र मालवीय ने लॉन्च किया तिरंगा एंथम, सोशल मीडिया पर छाया देशभक्ति से भरा Video

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: August 14, 2022

इंदौर: देश इस बार स्वतंत्रता का 75वां वर्ष मनाने जा रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर घर तिरंगा अभियान भी जोर शोर से चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में स्वच्छता में पांच बार नंबर वन बने इंदौर शहर में अब अपना तिरंगा एंथम तैयार कर लिया है. यह तिरंगा एंथम
लॉन्च हो गया है और इसे पसंद किया जा रहा है.

घर का तिरंगा अभियान के लिए लॉन्च किए गए इस एंथम को लेखक देवेंद्र मालवीय और उनकी टीम ने मिलकर तैयार किया है. सोशल मीडिया पर यह एंथम चर्चा का विषय बना हुआ है.

देवेंद्र मालवीय ने लॉन्च किया तिरंगा एंथम, सोशल मीडिया पर छाया देशभक्ति से भरा Video

Must Read- हाथों में तिरंगा लेकर निकले नन्हे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोगों को ध्वज फहराने के लिए किया प्रेरित

स्वच्छता अभियान के तहत देवेंद्र मालवीय ने इंदौर के लिए अब तक जो गाने तैयार किए हैं. वह सभी स्वच्छता गान के रुप में काफी चर्चित हुए हैं. यह पहली बार है जब आजादी के स्वर्ण जयंती के अवसर पर देवेंद्र मालवीय ने तिरंगा एंथम बनाया है. इस एंथम को सौरभ मेहता, निष्ठा केशव और स्वरांश पाठक के साथ शिखा शर्मा ने अपनी आवाज दी है. सैयद फराज, फरदीन मंसूरी, अंश जैन और रोहित वर्मा की प्रोडक्शन टीम ने इसे तैयार किया है.