इंदौर(Indore) : कल रात को तीन बजे से साढ़े तीन बजे बजे के बीच में लगभग तीन इंच बारिश हो गई। इस कारण मेयर ने रात में ही अफसरों से बात की। तेज बारिश के साथ ही बादल की धमाकेदार आवाज और बिजली चमकने के कारण लोगों की नींद उड़ गई। मेयर पुष्यमित्र भार्गव भी उठ गए और रात को ही उन्होंने साढ़े तीन बजे बजे अफसरों से बात की। कंट्रोल रूम पर कर्मचारियों को सतर्क रहने के लिए कहा। जहां पर पानी भरा है वह निकालने के लिए कहा। बारिश बंद होने के कारण मेयर नगर निगम नहीं पहुंचे।
Read More : इंदौर में आज रात को हुई झमाझम बारिश, महापौर पुष्यमित्र ने अधिकारियों को किया सतर्क
यदि थोड़ी देर और बारिश होती तो मेयर ने घर से कंट्रोल रूम जाने की तैयारी कर ली थी। मेयर भार्गव ने बताया कि आधे घंटे की बारिश के कारण ही शहर में पानी भर गया था, लेकिन सभी झोन अफसरों को सक्रिय कर दिया था और वे लगातार अफसरों से संपर्क में थे। आज वह नगर निगम जाकर विधिवत रूप से कार्यभार संभालेंगे। उसके पहले उन्होंने आज सुबह भी सभी सभी अधिकारियो से मोबाइल पर बात की। नगर निगम कमिश्नर पाल को भी कहा कि जहां पानी भरा है। वहां पर देखें किसी को परेशानी ना हो।
Read More : रेलवे भर्ती पर रेल मंत्री का बड़ा बयान, बोले- डेढ़ लाख नौकरियां और देने की तैयारी में सरकार
बस्तियों में लोग परेशान ना हो इसका भी ध्यान रखें। मेयर ने कहा कि वे अफसरों से आज दोपहर में बात करेंगे कि जहां तेज बारिश के कारण पानी भर जाता है। उसकी निकासी के लिए तत्काल क्या इंतजाम हो सकते हैं। सीवरेज लाइन चौक ना हो इसके लिए जरूरत पड़ी तो कुछ और गाड़ियां किराए पर ली जाएगी, लेकिन तेज बारिश के कारण लोगों को परेशानी ना हो इसका इंतजाम किया जाएगा।