इंदौर(Indore) : शहर विकास को अब गति देने की बारी आ गई, इसके लिए नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह की तिथि ओर स्थान आज कल में घोषित हो जाएगी। निगम के वरिष्ठ अधिकारी अभय राजनगावंकर ने बताया की 25 जुलाई की शाम को भोपाल में सरकार ने नवनिर्वाचित महापौर ओर पार्षदो गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। गजट नोटिफिकेशन जारी नही होने के कारण शपथ ग्रहण समारोह आयोजित नही हो पा रहा था।
Read More : अब जरूरत नहीं पड़ेगी पेट्रोल या चार्जिंग की, इस कंपनी ने लॉन्च की एक अद्भुत इलेक्ट्रिक कार
अब रास्ता क्लीयर हो गया है। भाजपा जल्द ही समारोह आयोजित करने का ऐलान कर देगी। शपथ के बाद महापौर का कार्यकाल प्रारम्भ होने के साथ रूके हुए तमाम विकास कार्यो को गति प्रदान की जाएगी। शपथ ग्रहण का इंतजार कर रहे। नवनिर्वाचित महापौर ओर पार्षदों को शपथ ग्रहण के दौरान उन्हें ईमानदारी से जनसेवा, समाजसेवा व कर्तव्यों का पालन आदि करने की शपथ भव्य समारोह में दिलवाई जाएगी।