कार की सैर करने के लिए पेट्रोल-डीजल की जरुरत नहीं पड़ेगी और न हीं चार्जिंग स्टेशन पर EV को चार्ज करने का झंझट होगा.

मार्केट में अब ऐसी इलेक्ट्रिक कार आ गई है, जिसकी बैटरी सौर ऊर्जा से चलते ही चार्ज हो जाएगा.

जर्मन ऑटोमेकर सोनो मोटर्स ने हाल ही में इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में The Sion नामक फाइनल सीरीज प्रोडेक्शन वर्जन पेश किया है.

 कंपनी इस साल  में 2.5 लाख यूनिट्स का निर्माण करने की तैयारी कर रही है.

  कंपनी सोनो मोटर्स का दावा है कि द सायन में लगी बैटरी एकबार फुल चार्ज होने पर करीब 300 किलोमीटर की रेंज दे सकती है.

ये 5 दरवाजे वाली इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें 456 सौलर पैनल  लगाए गए हैं, इनकी मदद से गाड़ी एक सप्ताह में करीब 112 किलोमीटर ज्यादा दूरी तय कर सकती है.

द सायन पहले से मौजूद बड़ी Tesla इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देती नजर आएगी.