Indore: वरिष्ठ पत्रकारों के लिए आपातकालीन चिकित्सा सेवा होगी उपलब्ध

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: September 24, 2022

सीनियर जर्नलिस्ट क्लब इंदौर द्वारा वरिष्ठ पत्रकारों के लिए आपातकालीन चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की पहल की गई है और इस पहल में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं शहर के जाने-माने डॉक्टर संजय भालेराव जोकि जुपिटर विशेष अस्पताल में सेवारत हैं ।

डॉक्टर संजय भाले राव जी ने वरिष्ठ पत्रकारों के लिए किसी भी प्रकार की आपातकालीन चिकित्सा सलाह हेतु अपनी सहमति व्यक्तिगत रूप से प्रदान की है इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार जो क्लब से जुड़े हुए हैं वे किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति होने पर उनसे टेलीफोन पर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं उनका टेलीफोन नंबर है +917987314836

Also Read: Indore: दिव्य अखंड ज्योति यात्रा लेकर इंदौर आएंगी बैटरी ऑटो रिक्शा चालक महिलाएं

यह जानकारी देते हुए सीनियर जर्नलिस्ट क्लब के ग्रुप एडमिन भारत सक्सेना अर्जुन राठौर तथा अभय नेमा ने बताया कि क्लब की इस पहल से वरिष्ठ पत्रकारों और उनके परिवारों को लाभ मिल सकेगा उन्होंने डॉक्टर संजय भालेरावजी का इस सहयोग के लिए आभार माना है । डॉक्टर संजय भालेराव जी की टेलीफोनिक सलाह निशुल्क उपलब्ध होगी ।