इंदौर(Indore) : पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु “आपरेशन प्रहार” अंतर्गत कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) राजेश हिंगणकर द्वारा पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) गुरूप्रसाद पाराशर को अवैध मादक पदार्थों की खरीदी बिक्री के संबंध मे पतारसी एवं निगरानी हेतु निर्देशित किया गया हैं।
Read More : कहीं बाढ़ तो कहीं इंतेज़ार, मानसून ने दिखाए अलग अलग तेवर, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल
जिसके तारतम्य में आरोपियों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु क्राइम ब्रांच की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं । इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । इसी दौरान क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर सुचना मिली एक जिला निस्काषित आरोपी पलासिया क्षेत्र के गवली चौक बड़ी ग्वालटोली में ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाला है जिसपर क्राईम ब्रांच व थाना पलासिया की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर के बताये स्थान से आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा जिसने पूछताछ में अपना नाम (1).अन्नी उर्फ अनिकेत कैथवास पिता दीपक कैथवास उम्र 24 साल निवासी– 114 एवं 181 बड़ी ग्वालटोली पलासिया इंदौर का बताया ।
Read More : गुजरात : क्यों पढ़ाई जा रही है स्कूलों में ‘गीता’, हाई कोर्ट पहुंचा जमीयत उलेमा-ए-हिन्द
आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 45 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) होना पाया गया । आदतन आरोपी अनिकेत के विरुद्ध 01 दर्जन से अधिक गंभीर अपराध पंजीबद्ध होने से पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा दिनांक 30/05/2022 को 06 माह के लिए जिला निष्कासित किया गया था, उसके उपरांत भी आरोपी के द्वारा इंदौर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में ब्राउन शुगर तस्करी करना स्वीकार किया है । आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) कुल 45 ग्राम (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 04 लाख रुपए) जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना पलासिया इन्दौर पर अपराध धारा 8/21 एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं।