इंदौर। अपील समिति अध्यक्ष एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा निगम परिषद की अपील समिति की समिति कक्ष में सुनवाई की गई। इस अवसर पर अपील समिति सदस्य प्रशांत बडवे, सोनाली धारकर, निगम अभिभाषक संतोष सिल्पी, शंशाक श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री अनूप गोयल व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर भार्गव द्वारा अपील समिति की बैठक के दौरान अपील प्रार्थी पुरूषोत्तम सोलंकी पिता स्व. रामनिवास सोलंकी द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर महापौर द्वारा अपील समिति में सुनवाई करते हुए, आगामी 03 दिवस में लिखित बहस पेश करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
Also Read : महापौर भार्गव ने एलईडी कंपनी ईईएसएल के कलस्टर हेड के साथ की महत्वपूर्ण बैठक
इसके साथ ही महापौर द्वारा अपील समिति की बैठक में अपीलार्थी मीरा देवी पति स्व. हीरालाल व ज्योति पति राजकुमार मेघानी 3 सिंधु नगर द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर महापौर जी द्वारा सुनवाई करते हुए, अपीलार्थी को लिखित तर्क प्रस्तुत करने हेतु 07 दिन का समय देने व कार्यवाही करने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये गये।