NachDi Song Out: मृणाल ठाकुर का ब्राइडल लुक और डांस मूव्स ने लगाई सोशल मीडिया पर आग!

Author Picture
By Alok KumarPublished On: July 14, 2025
NachDi Song Out: 'सन ऑफ सरदार 2' का ब्राइडल डांस नंबर ‘नचदी’ रिलीज, मृणाल ठाकुर ने मचाया धमाल

NachDi Song Out: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का नया गाना ‘नचदी’ आज रिलीज हो गया है। गाने में मृणाल ठाकुर की खूबसूरती, दमदार डांस और अजय देवगन के साथ उनकी केमिस्ट्री ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।

नेहा कक्कड़ की आवाज, जानी के बोल और संगीत से सजा यह पंजाबी ब्राइडल ट्रैक दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर रहा है। इस रंगीन गाने में मस्ती, शादी की चहल-पहल और डांस का परफेक्ट तड़का देखने को मिलता है। साथ ही कुब्रा सैत, रोशनी वालिया और दीपक डोबरियाल की एनर्जी भी गाने को खास बना देती है।

इंस्टाग्राम पर मचा धमाल

मृणाल ठाकुर ने गाने की एक झलक इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, “राबिया का गाना आ गया है आप सबके दिलों को जीतने।” फैन्स और सेलेब्स ने इस पर जमकर प्यार लुटाया। नुसरत भरुचा ने दिल वाले इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी, जबकि आशीष चंचलानी ने मृणाल को “सुपरस्टार” कहा। हेली दारूवाला ने लिखा – “उफ्फ्फ!”

ट्रेलर ने पहले ही बटोरी सुर्खियां

कुछ दिन पहले ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें अजय देवगन अपने पॉपुलर किरदार ‘जस्सी’ के रूप में वापसी करते नजर आए। ट्रेलर में कॉमेडी, एक्शन और पंजाबी मस्ती का तड़का है, और ‘पहला तू दूजा तू’ गाने का हुक स्टेप पहले ही वायरल हो चुका है।

फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज डेट

फिल्म में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के अलावा रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, शरत सक्सेना और दिवंगत मुकुल देव जैसे कलाकार शामिल हैं। फिल्म को विजय कुमार अरोड़ा ने निर्देशित किया है और यह 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।