महापौर भार्गव ने एलईडी कंपनी ईईएसएल के कलस्टर हेड के साथ की महत्वपूर्ण बैठक

Share on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर में लगाई जा रही एलईडी लाईट का कार्य धीमी गति से होने पर आज महापौर सभाकक्ष में ईईएसएल के कलस्टर हेड के साथ बैठक ली गई। बैठक में सीटी इंजीनियर विद्युत राकेश अखण्ड, एलईडी कंपनी ईईएसएल के कलस्टर हेड अजय राज, गौरव दुसाने व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर की प्रकाश व्यवस्था के तहत एलईडी लाईट लगाने में संलग्न ईईएसएल कंपनी द्वारा कार्य धीमी गति से करने के साथ ही जो वर्तमान में लक्ष्यानुसार एलईडी लाईट नही लगाने पर ईईएसएल प्रतिनिधि पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, दिल्ली से आए कलस्टर हेड अजय राज को एलईडी लाईट लगाने का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने की चेतावनी दी गई। साथ ही वर्तमान में जहां-जहां पर भी कंपनी द्वारा एलईडी लाईट लगाई गई है, वहां कई स्थानो पर एलईडी लाईट खराब होने व बंद होने की शिकायत पर महापौर जी द्वारा कंपनी के प्रतिनिधि को तत्काल लाईट रिपेयर व बदलने के भी निर्देश दिये गये।

Also Read : MP Board : टेलीग्राम में पेपर लीक होने की सूचना पर जांच समिति गठित

इसके साथ ही महापौर भार्गव द्वारा ईईएसएल कंपनी को आगामी 5 अप्रैल तक शहर के अधिकत्तम स्थानो पर एलईडी लाईट लगाने तथा शेष एलईडी लाईट 30 अपै्रल 2023 तक संपूर्ण क्षेत्र में लगाने के भी निर्देश दिये गये, साथ ही एलईडी लाईट लगाने का कार्य उपरोक्त समय सीमा में पुरा नही होता है तो कंपनी को टर्मिनेट करने के भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।