Indore : आयुक्त की समीक्षा बैठक, सीवरेज सफाई और गंदे पानी की समस्या के निराकरण के लिए चलाएंगे अभियान

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा समयावधि प्रकरणो के साथ ही जनकार्य विभाग, जलप्रदाय विभाग, डेनेज विभाग, उद्यान विभाग, योजना शाखा, विद्युत विभाग, यातायात विभाग की सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। इस अवसर पर समस्त अपर आयुक्त, समस्त विभाग प्रमुख, कार्यपालन यंत्री, अधीक्षण यंत्री, सहायक यंत्री, उपयंत्री, समस्त समस्त झोनल अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान सीएल हेल्प लाईन व मेयर हेल्प लाईन में प्राप्त समयावधि प्रकरणो का निराकरण 7 दिवस में करने के निर्देश दिये गये। जिनमें मुख्य रूप से डेनेज की शिकायत व गंदे पानी की शिकायतो का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये गये। जिस झोन क्षेत्र में सीवरेज लाईन की सफाई का कार्य किया जावेगा, वहां पर उस झोन/वार्ड क्षेत्र का उपयंत्री भी मौके पर जाकर सफाई कार्य का निरीक्षण करेगा।

Read More : WhatsApp news : गजब होगा WhatsApp का ये नया फीचर, इस आसान तरीके से मिल जाएंगी पुरानी चैट्स

इसके पश्चात आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा जनकार्य विभाग, जलप्रदाय विभाग, डेनेज विभाग, उद्यान विभाग, योजना शाखा, विद्युत विभाग, यातायात विभाग की झोनवार समीक्षा करते हुए, जिस प्रकार से शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया, उसी प्रकार से आगामी 30 सितम्बर तक अभियान चलाकर, झोन/वार्ड क्षेत्र में डेªनेज सफाई, गंदे पानी की शिकायतो, सीवर लाईन सफाई, सी एंड डी वेस्ट हटाने, चौराहो के फाउण्टेन संधारण कार्य, मुख्य चौराहो पर लगी रोटरी पेटिंग कार्य, मुख्य मार्गो पर बनने वाले डिवाईडर का कार्य पुर्ण होकर उन पर पेटिंग कार्य, डिवाईडर के संधारण कार्य के पश्चात मिटटी भरने व पौधारोपण का कार्य आदि विभिन्न विभागो से संबंधित कार्यो के संधारण व आवश्यक कार्य को अभियान के माध्यम से पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये।

Read More : 😳Disha Patani का फिगर देख फिसला लोगों का दिल, देखें वायरल तस्वीरें🔥

साथ ही आयुक्त द्वारा वर्षाकाल का दौर खत्म होने पर विद्युत विभाग को शहर में 10 टीम बनाकर शहर की स्ट्रीट लाईट चालू करने व मरम्मत का कार्य 30 सितम्बर तक करने के भी निर्देश दिये गये।इसके साथ ही झोनल कार्यालय क्षेत्र में जहां-जहंा हॉकर्स झोन बनाये जा रहे है, उनकी समीक्षा की गई तथा कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिये गये। साथ ही आयुक्त द्वारा वर्षाकाल की समाप्ति के पश्चात शहर की क्षतिग्रस्त सडको का आगामी 2 दिवस में चिंहाकन कर, शहर के मुख्य मार्गो, चौराहो व संपर्क मार्गो का प्राथमिकता से टीम बढाकर आगामी 30 सितम्बर के पूर्व पेचवर्क का कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये।