इंदौर दिनांक 4 मार्च 2022। आयुक्त प्रतिभा पाल (Pratibha Pal) द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को दृष्टिगत रखते हुए सर्वेक्षण की गाइडलाइन अनुसार निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं प्री स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 आज रिंग रोड का निरीक्षण करते हुए निगम द्वारा किए गए कार्यों का निरीक्षण किया गया। आयुक्त (Pratibha Pal) द्वारा निरीक्षण के दौरान खजराना तालाब के सीमांकन करने एवं आवश्यक व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।
ALSO READ: Indore: इंजीनियर ने ट्रेचिंग ग्राउंड स्थित प्लांट का किया अवलोकन
आयुक्त प्रतिभा पाल (Pratibha Pal) द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण की गाइड लाइन एवं प्रोटोकॉल अनुसार निगम स्तर पर किए जा रहे कार्यों का आज अवलोकन किया गया। आयुक्त द्वारा रिंग रोड पिपलियाहाना चौराहा, खजराना चौराहा, बंगाली चौराहा, रोबोट चौराहा, विजय नगर चौराहा, मूसाखेड़ी चौराहा की सफाई व्यवस्था के साथ में ग्रीन बेल्ट एवं डिवाइडर पर किए गए पौधारोपण एवं अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया।
ALSO READ: अप्लास्टिक एनेमिया पर राष्ट्रीय सेमिनार, सांसद लालवानी ने दी अपनी उपस्थिति
इसके साथ ही रिंग रोड पर स्थित सार्वजनिक शौचालय एवं सिटीपीटी मैं स्वच्छता सर्वेक्षण के गाइडलाइन अनुसार किए जाने वाले कार्यों का भी निरीक्षण किया गया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।खजराना तालाब का सीमांकन करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए गए!