बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल के हाथों में भाजपा की बागडोर, निर्विरोध बने प्रदेशाध्यक्ष, औपचारिक ऐलान बाकी

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 1, 2025

मध्यप्रदेश भाजपा में एक बड़ा बदलाव आया है, जहां बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल को पार्टी के नए अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया है। हालांकि, इस चयन का आधिकारिक ऐलान अभी बाकी है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से इशारा किया, जिसके बाद सीएम ने हेमंत खंडेलवाल को मंच पर बुलाया। इस अवसर पर, सीएम डॉ. मोहन यादव ने खंडेलवाल के प्रस्तावक के रूप में उनका समर्थन किया, जो पार्टी में उनके प्रति विश्वास और समर्थन का प्रतीक था।

खंडेलवाल मंच पर बैठने से पहले मंत्री वीरेंद्र खटीक और गोपाल भार्गव के बीच पहली पंक्ति में मौजूद थे। जैसे ही सीएम मोहन यादव को इशारा मिला, उन्होंने खंडेलवाल की पीठ पर हाथ रखते हुए उन्हें मंच की ओर ले जाना शुरू किया। चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, निर्वाचन अधिकारी विवेक शेजवलकर और पर्यवेक्षक सरोज पांडे की उपस्थिति में खंडेलवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया।

खबर अपडेट की जा रही है।