Indore: इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में हुआ पुनः देहदान, शहर के प्रभाकर गणेश रिसबुड का संकल्प हुआ पूर्ण

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: June 6, 2022

इंदौर। मानवता के लिए मृत्यु उपरांत अपना शरीर दान करना इंसान के लिए सब से बड़ा पुण्य का काम है। यही पुण्य का कार्य किया है प्रभाकर गणेश रिसबुड, पिता गणेश महादेव रिसबुड , पता 101 अमर एवेन्यू, 4 शंकर नगर साकेत जिला इंदौर म. प्र. ने अपनी देहदान का संकल्प लिया था। मृत्यु उपरांत उनके पुत्र प्रमोद रिसबुड ने, नंदकिशोर व्यास , ने इंडेक्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चित्रा खिरवडकर, मैडम से संपर्क किया चित्रा मैडम ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में देहदान अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने तत्काल एंबुलेंस में स्वयं जाकर देहदान की प्रक्रिया पूर्ण करवाई।

Must Read- मालवांचल यूनिवर्सिटी में विश्व पर्यावरण सप्ताह की हुई शुरुआत, कैम्पस में पौधारोपण और फोटो प्रदर्शनी का किया आयोजनIndore: इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में हुआ पुनः देहदान, शहर के प्रभाकर गणेश रिसबुड का संकल्प हुआ पूर्ण

देहदान से निश्चित रूप से चिकित्सा जगत में विद्यार्थियों को मानव शरीर को जानने समझने का ज्ञान प्राप्त होता है। चित्रा खिरवडकर ने रिसबुड परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और आभार व्यक्त किया। चिकित्सा जगत दिवंगत आत्मा का जीवन भर आभारी रहेगा। एनाटॉमी विभाग ने दिवंगत की शांति के लिए प्रार्थना की।

Source-PR