Indore: सेफसिटी कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Akanksha
Published on:

इंदौर 13 दिसम्बर 2021

महिलाओं से जुड़े विभिन्न विषयों और उन्हें प्रदत्त कानूनी अधिकारों के संबंध में जागरूकता के लिये आज जिला प्रशासन, महिला बाल विकास विभाग द्वारा सेफसिटी कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय अटल बिहारी वाजपेई महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सी.एल. पासी और सहायक संचालक श्री रामनिवास बुधोलिया विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राध्यापक प्रो. डॉ. तृप्ता चावला ने की।

ALSO READ: काशी में इंदौर की महारानी अहिल्याबाई होल्कर का जिक्र, और जश्न इंदौर में, पढ़े पूरी खबर

प्रो. श्रद्धा द्वारा कार्यक्रम का संयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रुप में प्रशासक वन स्टॉप सेंटर सखी महिला बाल विकास विभाग डॉ. वंचना सिंह परिहार ने उपस्थित छात्रों को महिला हेल्प लाईन नंबर 181, वन स्टॉप सेंटर, महिला ऊर्जा डेस्क, वी केयर फॉर यू , चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, 112 व्हेयर आरयू गूगल ऐप, घरेलू हिंसा अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं को यौन शोषण सरंक्षण अधिनियम, सेफसिटी कार्यक्रम, आईपीसी और सीआरपीसी की महिला संबंधी धाराएं तथा कानून का उपयोग कैसे किया जा सकता है, के बारे में जानकारी दी। साथ ही महाविद्यालय में शौर्या दल के गठन और उसके कार्यों के बारे में भी बताया गया। भारती श्रीवास्तव ने बच्चों को पॉस्को अधिनियम और बच्चों के शोषण से सबंधित कानून की जानकारी दी। अंत में सभी ने महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की शपथ ली।