Indore : IPL में सट्टेबाज़ी करने वाले 2 आरोपी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में, कीमती सामान सहित लाखो रुपए किए बरामद

Share on:

इंदौर(Indore) : पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र(Harinarayan Mishra) व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में ऑनलाइन जुआ, सट्टा एवं अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाइन जुआ, सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए अपराध शाखा इंदौर की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Read More : Indore: आयुष विभाग में इन पदों पर निकली भर्ती, IIT में प्रवेश के लिए ये है अंतिम तिथि

इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि अन्नपूर्णा क्षेत्र के मकान नं 169, क्रांति कृपलानी नगर में क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व थाना अन्नपूर्णा के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर दबिश देते उक्त फ्लैट में दो व्यक्ति को देखा जो लैपटॉप के माध्यम से आईपीएल का मैच का सट्टा संचालित कर रहा थे, जिसे टीम द्वारा पकड़ा व पूछताछ पर अपना नाम (1).मनोज उदासी पिता मथुरा लाल निवासी– 169 क्रांति कृपलानी नगर,अन्नपूर्णा,इंदौर (2). अवि उदासी पिता मनोज निवासी –169 क्रांति कृपलानी नगर, अन्नपूर्णा, इंदौर का होना बताया।

Read More : Varun Dhawan ने सबके सामने Kiara Advani के साथ कर दी ऐसी हरकत, एक्ट्रेस हुई शर्मिंदा

आरोपियों से पूछताछ करते उक्त मकान से आईपीएल मैच की लैपटॉप में इंटरनेट से ग्राहकों को आईडी बनाकर आईपीएल के मैच में सट्टा खिलवाना एवं सिमकार्ड का पूछते आरोपियों ने किसी अन्य व्यक्ति के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर लेना किया स्वीकार। दोनो आरोपीयो कब्जे से 01 टीव्ही,09 मोबाईल, 06 रजिस्टर जिसमे लाखो के हिसाब–किताब, 01 लेपटाँप , 01 पेनड्राईव , 06 सिम ,03 कैलकुलेटर तथा 4,60,700/- रुपये नगद बरामद कर थाना अन्नपूर्णा में आरोपी के विरुद्ध धारा 66 आईटी एक्ट एवं 420,467,468 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।