आज दिल्ली समेत इन राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 18, 2021
Heavy rain

मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी से राहत मिलने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, यूपी, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिन तेज बारिश हो सकती है. कुल्लू में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के आसमान पर आज को सुबह से बादलों की वजह से मौसम का मिजाज बदला है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को उमस वाली गर्मी से मामूली राहत महसूस हो रही है. वहीं, उत्तराखंड में 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई है.

वहीं दूसरी ओर दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने रविवार दोपहर और शाम को शहर में अलग-अलग स्थानों पर बारिश की उम्मीद जताई है.