वीर सावरकर ने सेलुलर जेल को ‘तीर्थ स्थान’ में बदल दिया: अमित शाह

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 15, 2021

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज ने सेलुलर जेल पहुंचे। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि वीर सावरकर ने सेलुलर जेल को ‘तीर्थस्थान’ में बदल दिया। बता दें कि, अमित शाह केंद्र शासित द्वीप के तीन दिवसीय दौरे पर है। इस दौरान अंडमान और निकोबार में विभिन्न विकासात्मक पहलों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को पोर्ट ब्लेयर पहुंचे। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि, “सावरकर ने सेलुलर जेल को ‘तीर्थस्थान’ (मंदिर) में बदल दिया। उन्होंने दुनिया को संदेश दिया कि आप जितनी चाहें उतनी यातनाएं झेल सकते हैं, लेकिन उनके अधिकारों को अवरुद्ध नहीं कर सकते- ‘मेरे देश को स्वतंत्र बनाना मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है’, सावरकर ने इसे यहां पूरा किया।”

ALSO READ: छत्तीसगढ़: मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ बड़ा हादसा, कार ने कई लोगों को कुचला

आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत सेलुलर जेल में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि, “देश भर के लोगों के लिए अंग्रेजों द्वारा बनाई गई ये सेल्युलर जेल सबसे बड़ा तीर्थ स्थान है। इसीलिए सावरकर जी कहते थे कि ये तीर्थों में महातीर्थ है, जहां आजादी की ज्योति को प्रज्वलित करने के लिए अनेकों लोगों ने बलिदान दिए। आज स्वतंत्रता आंदोलन की इस तपोस्थली और संकल्प स्थली पर जब मैं आया हूं, तब अनेक स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और उनके संकल्प को सम्मान के साथ मैं नमन करता हूं।”