MP में बाढ़ की स्थिति पर सिंधिया ने किया अनुरोध, NDRF की टीम हुई रवाना

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 6, 2021

नई दिल्ली- 6 अगस्त- ग्वालियर -चम्बल अंचल के साथ ही गुना- अशोकनगर ज़िले में भी लगातार बारिश के चलते हालात खराब हो रहे हैं, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनो जिलों के प्रभारी मंत्री-ज़िला प्रशासन के सीधे संपर्क में हैं,  इसी तारतम्य में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह जी से दूरभाष पर चर्चा करके अशोकनगर एवं गुना ज़िले में तुरतं राहत एवं बचाव कार्य करने के लिए एनडीआरएफ की दो-दो टीमें भेजने का अनुरोध किया, गृह मंत्री  शाह ने गृह मंत्रालय के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देकर दोनो जिलों में दो-दो एनडीआरएफ की टीमें तत्काल रवाना करने का निर्देश दिया, ताकि त्वरित रूप से राहत एवं बचाव का कार्य किया जा सके ।

सिंधिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि जानमाल का किसी प्रकार से कोई नुकसान न हो, इस प्रकार का प्रयास हर स्तर पर लगातार किया जा रहा है, पूरी सम्वेदनशीलता एवं ज़िम्मेदारी के साथ एक -एक परिवार का सर्वे करके उनको उचित मुआवजा भी प्रदान किया जाएगा। सिंधिया लगातार ग्वालियर-चम्बल के बाढ़ एवं अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों पर नज़र रखकर पल -पल की जानकारी ले रहे हैं। सिंधिया ने भाजपा के कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों से भी आग्रह किया है कि पूरे मनोयोग से संकट की इस घड़ी में राहत एवं बचाव कार्य में जुट जाएं. सिंधिया ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की  संवेदनशील  सरकार संकट की इस घड़ी में चट्टान की  तरह जनता के साथ खड़ी है, एक -एक नागरिक की सुरक्षा करना हमारा  कर्तव्य ही नही धर्म भी है।