बिहार के कई जिलों में बारिश लेकर आई तबाही, बिजली गिरने से 15 लोगों की हुई मौत

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 15, 2020

पटना। जहा एक ओर देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ रही है, वही दूसरी ओर देश के बिहार में कई इलाकों में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। जिसके चलते, बिहार की राजधानी पटना, बक्सर, आरा, बांका समेत कई अन्य इलाकों में मौसम ख़राब है। बिहार में बारिश के साथ-साथ बिजली भी गिर रही है। बता दे कि, बिहार के विभिन्न जिलों में बिजली के गिरने से 15 लोगों की मौत हो चुकी है।


वही, प्रदेश सीएम नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने मृतकों के परिजन को आपदा राहत कोष से 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। बता दे कि, आपदा विभाग के मुताबिक गोपालगंज में 3, भोजपुर में 3, रोहतास में 3, सारण में 2, कैमूर में 2 और वैशाली में 2 लोगों की मौत हुई है।

सबसे पहले भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना इलाके में हादसा हुआ। दरअसल, चकरदह गांव में बिजली से झुलकसर एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, युवक बेकद्री चराने के लिए घर से बाहर गया हुआ था। इस दौरान नहर के पास वह बकरी चरा रहा था। तभी तेज वर्षा होने लगी। इस दौरान बिजली गिरी, जिसकी वजह से युवक बुरी तरह झुलस गया। जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

वहीं दूसरा हादसा शाहपुर थाना इलाके के बिलौटी गांव गांव में एक छात्रा की मौत हुई है। कॉलेज से घर लौटने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से छात्रा की मौत हुई है। इसके बाद वैशाली और छपरा जिले में भी दो-दो लोगों की मौत हुई है। मृतकों में राघोपुर पश्चिमी पंचायत के रहने वाले जंग बहादुर राय उर्फ सरदार जी (70 ) और राधे महतो (55) शामिल हैं। छपरा के पानापुर में आसमानी बिजली की चपेट में आने से 2 बच्चियों की मौत हो गई।