रघुवंश प्रसाद को श्रद्धांजलि देना चाहते थे RJD कार्यकर्ता, परिजनों ने लगाई रोक

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 13, 2020

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार की राजनीति के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का आज निधन हो गया. जिसके बाद आज शाम को उनकी पार्थिव देह पटना एयरपोर्ट पर पहुंचीं. हवाईअड्डे पर रघुवंश के परिवार वाले मौजूद थे, वहीं इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता भी मौजूद रहें. आरजेडी के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते थे, लेकिन उन्हें रघुवंश प्रसाद के परिजनों ने ऐसा नहीं करने दिया.

बता दें कि निधन होने के बाद रघुवंश की पार्थिव देह शाम 4 बजे नई दिल्ली एयरपोर्ट लाई गई थी. यहां से शाम 5.30 बजे इंडिगो की फ्लाइट से उनकी पार्थिव देह पटना लाई गई. अब रघुवंश का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट से 143 MLA कॉलोनी रकौटिल्य नगर ले जाया जाएगा. सोमवार को रघुवंश का अंतिम संस्कार उनके पैतृक आवास पानापुर पहेमी (शाहपुर) में किया जाएगा.

दिल्ली में निधन…

हाल ही में तबीयत खराब होने के बाद रघुवंश को दिल्ली के एम्स में आईसीयू में भर्ती कराया गया था, दो दिन पूर्व उनकी हालत ज्यादा गंभीर हो गई. सांस लेने में कठिनाई होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. हालांकि रविवार सुबह उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.