MP News : अब एक ही पुलिस जोन में 3 नक्सल प्रभावित जिले, ये है वजह

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 4, 2021

MP News : डिंडौरी जिला (Dindori district) पहले शहडोल जोन (Shahdol Zone) में था। लेकिन अब उसे भी बालाघाट जोन में ही कर दिया गया है। इसको लेकर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने कहा है कि नक्सल विरोधी अभियान के बेहतर संचालन के लिए मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित 3 जिलों को एक ही जोन में कर दिया गया है।

Must Read : Tithi : आज है मार्गशीर्ष कृष्ण अमावस्या तिथि, रखें इन बातों का ध्यान

दरअसल, इससे पहले डिंडौरी जिला शहडोल जोन आया करता था। लेकिन अब उसे बालाघाट जोन में ही कर दिया गया है। ऐसे में अब डिंडौरी, मंडला और बालाघाट ये तीनों नक्सल प्रभावित जिले अब एक ही जोन में कर दिए गए है। इसको लेकर 1 दिसंबर को गजट नोटिफिकेशन भी कर दिया गया है।