केजरीवाल पर शिवराज ने बोला हमला, कहा – जेल जाने से खो दिया है अपना मानसिक संतुलन

Deepak Meena
Published:
केजरीवाल पर शिवराज ने बोला हमला, कहा - जेल जाने से खो दिया है अपना मानसिक संतुलन

भोपाल : जब से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से जमानत पर बाहर आए है, इसके बाद से ही वे लगातार बीजेपी पर हमला बोलते हुए नजर आ रहे हैं। केजरीवाल यह भी दावा किया है कि, देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।

सीएम अरविंद केजरीवाल के बयानों पर बीजेपी के नेताओं द्वारा भी पलटवार किया जा रहा है। ऐसे में केजरीवाल को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, जेल पहुंचने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। अभी वह जमानत पर हैं वो भी चुनाव तक।


भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए राजनीति पद प्राप्ति या स्वार्थ सिद्धि का माध्यम नहीं है हम देश की सेवा के लिए राजनीति करते हैं और जनता के कल्याण एवं विकास के लिए पार्टी हमें जो भी काम देती है उसे पूरी लगन और मेहनत से करते हैं।