जेलरोड़ व्यापारी संघ की अनूठी पहल, युवा चित्रकारों ने सड़क को मालवा का मांडना और बंगाल के अल्पना आर्ट से रंगा

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: October 16, 2022

दीपावली को इस बार अनूठे तरीके से मनाने के लिए इन्दौर के जेलरोड़ व्यापारी संघ ने अनूठी पहल की है.. व्यापारी संघ की पहल पर इन्दौर के युवा चित्रकारों ने जेलरोड़ की सड़क को मालवा का मांडना और बंगाल के अल्पना आर्ट से रंगा..
जेलरोड़ व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि कोविड के बाद इस दीपावली पर व्यापारियों में अलग उत्साह है और इन्दौर ने स्वच्छता में छठी बार अपना परचम लहराया है, इसी उपलक्ष्य में जेलरोड़ व्यापारी संघ ने अनूठी पहल की है।

जेलरोड़ व्यापारी संघ की अनूठी पहल, युवा चित्रकारों ने सड़क को मालवा का मांडना और बंगाल के अल्पना आर्ट से रंगा

इंदौर में पहली बार शासकीय ललित कला महाविद्यालय के पूर्व छात्रों ने करीब 200 मीटर लंबी सड़क पर अपनी चित्रकला का प्रदर्शन किया । मीडिया कार्डिनेटर जयंती भूतड़ा ने बताया कि डुलक्स पेंट ने इसमें अपनी ओर से रंग देते हुए इस कार्यक्रम को प्रायोजित किया है।

Also Read – Sajid Khan की Bigg Boss में एंट्री से बवाल, फिल्म मेकर की Me Too लिस्ट में अब भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी भी शामिल, लगाए सैक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप

जेलरोड़ व्यापारी संघ की अनूठी पहल, युवा चित्रकारों ने सड़क को मालवा का मांडना और बंगाल के अल्पना आर्ट से रंगा

इन कलाकारों ने 15 अक्टूबर की रात 11 बजे से सुबह 4:00 बजे तक‌ वरिष्ठ चित्रकार और क़िस्सागो श्रीमती भारती दीक्षित के नेतृत्व में मांडना और अल्पना फोक आर्ट सड़क पर बनाया । इन कलाकारों में लकी जायसवाल, धर्मेन्द्र सूर्यवंशी, अनोज कुमार, अंकिता जायसवाल, प्रवीणा जैन, मोना शर्मा, आदित्य चढ़ार, प्रशांत पाटीदार, और मृदुल दिवान ने अपनी कला का जौहर दिखाया ।