Indore: जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि हमने अपनी टीपीएस योजनाओं में सो बगीचे विकसित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है इसकी शुरुआत आज हमने योजना क्रमांक 166 एवं टी पीएस 8 योजनाओं से की है, आपने बताया कि इन वृक्षों का रखरखाव और इनका संधारण भी किया जावेगा,
![IDA द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपनी योजनाओं में वृक्षारोपण का संकल्प लेते हुए वृक्षारोपण किया गया](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-05-at-8.29.42-PM-e1685983779578.jpeg)
विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मंशा अनुरूप पर्यावरण संरक्षण के महत्व और स्थायी विकास के लक्ष्यों को महत्वपूर्ण घटक मानते हुए हर नागरिक को हमने अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है , ताकि हम पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बना सकें,
![IDA द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपनी योजनाओं में वृक्षारोपण का संकल्प लेते हुए वृक्षारोपण किया गया](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। उनकी पहलों में स्थानीय नागरिकों द्वारा पेड़ लगाने के अभियान, प्लास्टिक के प्रयोग को कम करने की पहल, और स्थानीय स्तर पर पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता बढ़ाने के कार्यक्रम शामिल हैं। इन्हीं लक्ष्यों के चलते इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा भी पर्यावरण संरक्षण हेतु यह संकल्प लिए हैं!
जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि वे इस साल समयानुगत ढंग से 100 बाग़ों को पहचान कर विकसित करेंगे। आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, प्राधिकरण की यह पहल पर्यावरण और शहरी विकास को समर्पित है, और इसका उद्देश्य इंदौर के वासियों को हरियाली और स्वच्छता की सभी विधाओं में सुधार की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना है।
पीआरओ
आईडीए