इंदौर। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जनसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले लायंस क्लब में हाल ही में नए दायित्व सदस्यों को दिए गए हैं। जिसमें लायन वीरेन्द्र गुप्ता को लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन यश शर्मा ने झोन चेअरपर्सन के पद पर मनोनीत किया है। लायन वीरेन्द्र आर गुप्ता रीजन 1 झोन 1 के झोन चेयर पर्सन के रूप में 4 लायंस क्लब में अपनी सेवाएं देंगे। जिसमे लायंस क्लब ऑफ इंदौर यूनिक, लायंस क्लब ऑफ महू, लायंस क्लब ऑफ इंदौर अमूल्य और लायंस क्लब ऑफ इंदौर यूनिक आईआईटी केंपस क्लब्स को प्रशासनिक रूप से मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
सवाल. लायंस क्लब के इंदौर में कितने झोन और क्लब हैं, इसका कार्यकाल कब से कब तक रहता है
जवाब. लायंस क्लब का कार्यकाल 1 जुलाई से लेकर 30 जून तक रहता है। मुझे 2024 तक के लिए झोन चेयर पर्सन के पद पर मनोनीत किया गया है। मेरे अंतर्गत 4 क्लब रहेंगे जिनका एडमिनिस्ट्रेशन और कोआर्डिनेशन का काम मेरा रहेगा।लायंस क्लब के इंदौर में 12 झोन है इसके अंतर्गत 50 क्लब है। वही पूरी डिस्ट्रिक्ट में 200 से ज्यादा क्लब है जिसके लिए 32 जॉन चेयर पर्सन को मनोनीत किया जाता है। इसी के साथ इन सबसे ऊपर 9 से 10 रीजन चेयरपर्सन को मनोनीत किया जाता है।मैं काफी समय से लायंस क्लब से जुड़ा हुआ हूं इससे पहले मैं डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी, डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर के पद पर रहा हूं। वही c2 3G में मैने यंगेस्ट प्रेसिडेंट के रूप में अपनी सेवाएं दी है।
![लायंस क्लब ने वीरेन्द्र गुप्ता को क्लब में झोन चेअरपर्सन के पद पर किया मनोनीत, पहले भी कई पदों पर दे चुके हैं अपनी सेवाएं](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Image-2023-05-27-at-2.02.39-PM-e1685176524825.jpeg)
Read More : Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी में उछाल जारी, खरीदारी का सुनहरा अवसर, जानें आज के लेटेस्ट दाम
सवाल. लायंस क्लब में सेवाएं देने के साथ-साथ आपने और किन फील्ड में काम किया है और अभी वर्तमान में क्या कर रहे हैं
![लायंस क्लब ने वीरेन्द्र गुप्ता को क्लब में झोन चेअरपर्सन के पद पर किया मनोनीत, पहले भी कई पदों पर दे चुके हैं अपनी सेवाएं](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
जवाब. मैंने इंदौर के गुजराती साइंस कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई पूरी की इसके बाद आईकेडीसी कॉलेज से एमएससी की पढ़ाई की। उसके बाद मैंने कंप्यूटर सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग डेवलपमेंट का कोर्स किया था। पढ़ाई पूरी होने के बाद मैंने नगर निगम के प्रोजेक्ट पर काम किया जिसके तहत मैंने शहर की झुग्गी झोपड़ियों का सर्वे किया था।
उसके बाद नेहरू स्टेडियम में इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया और इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज के मैच में नगर निगम के प्रोजेक्ट पर कोऑर्डिनेटर और सुपरवाइजर के रूप में अपनी सेवाएं दी। इसी के साथ मैंने कई साल तक मार्केटिंग से संबंधित सर्विस प्रोवाइड करवाने का काम भी किया है। मार्केटिंग और अन्य काम करने के बाद अभी वर्तमान में मेने अपने खुद के बिजनेस पर फोकस करते हुए श्रजन मार्केटिंग की स्थापना की जिसके तहत में डिजाइनिंग, एडवरटाइजिंग, प्रिंटिंग, डिजिटल मार्केटिंग का कार्य देखता हूं।
Read More : 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ ये सस्ता फोन, शानदार फीचर्स के साथ कीमत भी है कम
सवाल. अपने बिजनेस के सिवा क्या कोई सामाजिक कार्य भी करते हैं
जवाब. मैं अपने कार्य के साथ-साथ समाज सेवा में भी रुचि रखता हूं वही सबसे ज्यादा मेरी रुचि गोसेवा और पौधरोपण को लेकर हैं। मैं नियमित रूप से गौशालाओं में जाकर वहां गौ माता की सेवा करता हूं इसी के साथ लगभग पिछले 6 सालों से मैं हर साल बारिश के सीजन में 50 से ज्यादा नीम और पीपल के पौधों का रोपण शहर और अन्य जगहों पर करवाता हूं। इसी के साथ में लोगों की मदद के लिए भी हमेशा तैयार रहता हूं।
मेरे इन सब काम में मेरी वाइफ प्रीति गुप्ता हमेशा मेरे साथ खड़ी रहती है। मेरा ऐसा मानना है कि लोगों को केश देने के बजाय उनकी मदद अलग प्रकार से की जाए।में अपने स्तर पर कई बार जरूरतमंदों के स्वास्थ्य और एजुकेशन में लगने वाले बिल का भुगतान कर देता हूं। कई बार मैं बच्चों को कॉपी किताबें भी खरीद कर देता हूं ताकि वह आगे चलकर देश के लिए कुछ बेहतर कर सकें। मैं हमेशा दिखावे से ज्यादा गुप्त रूप से यह सब काम करना पसंद करता हूं।