8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ ये सस्ता फोन, शानदार फीचर्स के साथ कीमत भी है कम

ashish_ghamasan
Published on:

 

नई दिल्ली। कई कंपनियों के द्वारा भारत में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च किए जा रहे हैं। ऐसे में अब वो कंपनी के द्वारा एक बेहतरीन और शानदार फीचर के साथ कम कीमत में स्मार्टफोन लॉन्च किया है। वीवो कंपनी ने Vivo Y36 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन के अंदर 5G और 4G दोनों ऑप्शन दिए हैं। वहीं इसमें फाइव मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा के साथ ही 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्टर दिया जा रहा है।

दरअसल लोगों में स्मार्टफोन का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में वीवो कंपनी ने Y36 स्मार्टफोन लॉन्च किया है यह स्मार्टफोन बृहद ही शानदार फीचर के साथ बाजार में आया है। इस फोन को 44 वॉट फास्ट चार्जिंग महज 15 मिनट में 30 फ़ीसदी तक चार्ज कर सकते हैं। आखिर इस फोन के अंदर और क्या कुछ खासियत दी गई है विस्तार से जानते हैं।

इतनी कीमत में आयेगा स्मार्ट फोन

अगर वो कंपनी के इस नए स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो बेहद कम है। यह स्मार्टफोन 4G और 5G स्लॉट में आया है। ऐसे में अगर 8GB राम के साथ 256 जीबी वेरिएंट में खरीदने हैं जिसमें आपको 4G ऑप्शन दिया जाएगा। इसकी कीमत 18700 रहेगी जब की 5G वर्जन में अगर आप क्रिस्टल ग्रीन केमेस्ट्री ब्लैक कलर में भी आसानी से खरीद सकते हैं हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इस फोन की कीमत के अधिकारी घोषणा नहीं की गई है।

फोन में मिल रहे शानदार फीचर्स

वहीं अगर इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.64 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्पले दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 650 नीड्स की पिक व्हाइटनेस दी जा रही है। इसके अलावा इसमें 680 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम दी गई है। वही इस स्मार्टफोन में 256 जीबी तक स्टोरेज मिलती है साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड की मदद के साथ एक टीबी तक और इसमें स्टोरेज बढ़ा दिया जाएगा। इसके अलावा आप इस फोन के अंदर 8GB तक वर्चुअल रैम भी बढ़ा सकते हैं।

Also Read – MP : भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल, होंगे विभिन्न कार्यक्रम

इस फोन के अंदर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया जा रहा है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही इसमें 44 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट चार्जर और 5000 एमएएच की बैटरी दी जा रही है।