Indore Video : भंवरकुआं क्षेत्र के कैफ़े में आग, चपेट में 3 कोचिंग इंस्टीट्यूट

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 27, 2022

इंदौर : इंदौर शहर (Indore) के भंवरकुआं क्षेत्र (Bhanwarkuan area) में सुबह एक कैफ़े में आग लाग गई। इस आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि 5 घंटे में क्षेत्र में तांडव मच गया। इतना ही नहीं इस आग की चपेट में 3 कोचिंग सेण्टर के साथ एक किताब की दुकान भी आ गई। जिसकी वजह से काफी नुकसान हुआ है। दरअसल, किताब भी जलकर खाक हो गई है। हालांकि किसी भी व्यक्ति को आगजनी में किसी प्रकार की जनहानी नही हुई है। लेकिन आग से निकले धुए से आसपास की कॉलोनियों में कोहरे जैसा माहौल हो गया।

Must Read :  Indore Weather : इंदौर में दिखा नौतपा का तेज असर, आज 40 डिग्री पहुंचेगा तापमान