Indore : सुलेखा पति प्रभाकर तारे का संकल्प हुआ पूरा, 80 की उम्र में किया देहदान

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 15, 2022

इंदौर(Indore) : इंडेक्स मेडिकल कॅालेज, हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में दधीची देहदान समिति द्वारा सुलेखा पति प्रभाकर तारे उम्र 80 वर्ष का देहदान किया। गिरीश तारे ने बताया कि उमेश नगर में रहने वाली सुलेखा तारे ने देहदान का संकल्प लिया था। परिवारजनों ने दधीची देहदान समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर व्यास से संपर्क किया।


Read More : समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष Abu Azmi की करीबी Abha Gupta के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

उन्होंने इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के देहदान अधिकारी तुलसीराम जाटव और एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव से संपर्क कर देहदान की प्रक्रिया को पूरा किया। देहदान से निश्चित रूप से चिकित्सा जगत में विद्यार्थियों को मानव शरीर को समझने में मदद मिलती है। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के डीन डॅा.जीएस पटेल,नितिन गोटवाल,एनाटॅामी विभागाध्यक्ष विमल मोदी ने तारे परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Source : PR