Indore : पुलिस थाना तुकोगंज की त्वरित एवं संवेदनशील कार्यवाही, बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर लिफ्ट में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: April 8, 2023

इंदौर। पुलिस की ड्यूटी के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत शहर मे लोगो की हर संभव मदद व तुरंत सहायता हेतु, इंदौर पुलिस पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता से लगातार कार्यवाही कर रही है।

इसी अनुक्रम में आज दिनांक 8 अप्रैल 2023 को पुलिस थाना तुकोगंज क्षेत्र अंतर्गत एमजी रोड पर स्थित शिवम रेसीडेंसी की चौथी मंजिल पर लिफ्ट में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी तुकोगंज के निर्देशानुसार बीट के पुलिसकर्मी आरक्षक रामकृष्ण पटेल, आरक्षक राजवीर, आरक्षक राहुल विमल, और आरक्षक देवचंद मौके पर पहुंचे तो वहां देखा कि लिफ्ट में कुछ खराबी आ जाने के कारण शिवम रेसीडेंसी की चौथी मंजिल पर लिफ्ट में कुछ लोग फंसे हुए थे।

Also Read : UP की कानून व्यवस्था पर सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- सजा मिलने पर गीली हो रही है गैंगस्टर्स की पेंट

पुलिसकर्मियों ने वहां उपस्थित अन्य लोगों की सहायता से त्वरित कार्यवाही कर उन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।पुलिस की उक्त संवेदनशीलता एवं तत्परता पूर्वक कार्यवाही पर सुरक्षित निकले लोगों ने तारीफ की और पूरी पुलिस टीम को धन्यवाद दिया गया।