UP की कानून व्यवस्था पर सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- सजा मिलने पर गीली हो रही है गैंगस्टर्स की पेंट

Share on:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक बॉटलिंग प्लांट के भूमि पूजन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में बयान देते हुए कहा लोगों को आतंकित करने वाले गैंगस्टर्स को सजा मिलने के बाद उनकी पेंट गीली हो रही है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

इसके साथ ही सीएम आदित्यनाथ ने आगे कहा उत्तर प्रदेश में माफिया लोगों को आतंकित करते थे और उद्योगपतियों को जबरन वसूली की धमकी देते थे। व्यापारियों का अपहरण करते थे, लेकिन आज वे डरे हुए हैं और अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं। गौरतलब है कि सीएम योगी का ये बयान तब सामने आया जब गैंगस्टर-राजनेता अतीक अहमद और दो अन्य को 2006 के उमेश पाल अपहरण मामले में दोषी ठहराए जाने और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी है।

Also Read : गर्मी के मौसम में बिजली का बिल घटाने के तरीके, बिजली कंपनी ने जारी की एडवाइजरी

बता दें, उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान कई कुख्यात अपराधियों का एनकाउंटर भी किया गया, साथ ही अधिकतर अपराधी कार्रवाई के डर से पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर चुके हैं।